(DJ)
देश में कोरोना के नए मामलों (Corona Cases in India) ने तीन हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कोरोना को लेकर अपडेट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। गुरुवार को कोरोना के 3,303 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, इस दौरान 2,563 ठीक हो गए हैं।
मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से बीते 24 घंटे में 39 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 5,23,693 हो गई है। वहीं देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 16,980 हो गए हैं। डेली पाजिटिविटी दर भी बढ़कर 0.66% हो गई है।