(Hindustan)
विश्व कप के महामुकाबले में रविवार को भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को सातवीं बार रौंद दिया। इस जीत के साथ भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सभी मैचों में जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा है। वर्षा से तीन बार बाधित इस मैच का फैसला डकवर्थ लुइस नियम से हुआ और भारत ने 89 रन से जीत दर्ज की।
वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भारत की जीत पर कहा कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक की। नतीजा पहले की तरह ही रहा। इस जीत पर पूरे भारत को गर्व है। ओल्ड ट्रेफर्डमैदान पर खेले गए मुकाबले में पाक ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 336 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार 140 रन की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान की टीम को 40 ओवर में 302 रन बनाने का संशोधित लक्ष्य मिला लेकिन पाकिस्तान छह विकेट पर 212 रन ही बना सका।