(DJ)
विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में विपक्ष की बोलती बंद करने की रणनीति भाजपाई सोमवार की तय करेंगे। भाजपा विधानमंडल दल के नेता और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के सरकारी आवास एक पोलो रोड में बैठक बुलाई गई है।
सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक अरुण सिन्हा ने बताया कि विधायक दल की बैठक शाम छह बजे से होगी। बैठक में सरकार में शामिल सभी मंत्री के अलावा विधायक व विधान पार्षद मौजूद रहेंगे। शीतकालीन सत्र के दौरान पार्टी की क्या रणनीति हो, विपक्ष के आरोपों का कैसे जवाब दिया जाए, बैठक में इस पर पार्टी के माननीय विचार-विमर्श करेंगे। बैठक की अध्यक्षता सुशील मोदी करेंगे।