(Hindustan)
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई सोमवार चार फरवरी से प्रदेश भर में ‘भारत के मन की बात’ अभियान शुरू करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री व प्रदेश प्रभारी जे.पी. नड्डा तथा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश सहप्रभारी दुष्यन्त कुमार गौतम इस अभियान की भाजपा राज्य मुख्यालय से शुरुआत करेंगे।
सुबह सवा नौ बजे शुरू होने वाले ‘भारत के मन की बात’ के दौरान वीडियो रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इन रथों के साथ सुझाव पेटियां भी रवाना की जाएंगी, जिससे देश के जन-जन के मन के विचारों को संकलित किया जा सके। पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि इस अभियान के तहत वीडियो रथों में रखी सुझाव पेटिकाओं में आम जनता सरकार से जो भी अपेक्षाएं कर रही है, उसे लिखित रूप में भेजेगी। भाजपा उन अपेक्षाओं व सुझावों के आधार पर अपना चुनावी संकल्प पत्र तैयार करेगी।