भाजपा की आज अहम बैठक, पहले दौर के उम्मीदवारों के नामों पर लग सकती है मुहर

0

(AU)

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शनिवार शाम को पार्टी कार्यालय में होगी। इस बैठक में 11 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान वाली सीटों के उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पहले चरण में बीस राज्यों की 90 सीटों पर मतदान होना है। भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक समिति की बैठक में सबसे पहले पश्चिमी उत्तरप्रदेश की सीटों पर फैसला लिया जा सकता है। इनमें नोएडा, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बागपत, बिजनौर, कैराना, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ शामिल हैं।

इस समय नोएडा का प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और गाजियाबाद का प्रतिनिधित्व पूर्व जनरल वीके सिंह कर रहे हैं। भाजपा इन सीटों से कुछ उम्मीदवारों का टिकट काट सकती है और नए चेहरों को मौका दे सकती है। बिहार की चार सीटों औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा में भी पहले चरण में मतदान होना है। लेकिन बिहार में अभी भी एनडीए ने सीटों के आवंटन की औपचारिक घोषणा नहीं की है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि भाजपा इन सीटों में से कितने पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करती है। हालांकि, जमुई पहले ही लोकजनशक्ति पार्टी की सीट रही है। इस समय रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान यहां से सांसद हैं। ऐसे में इसके उसी के खाते में जाने की संभावना है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com