(DJ)
गुजरात के बनासकांठा के भाभर में शुक्रवार को चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा की तरह एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा, पाटन और बनासकांठा के लोग कांग्रेस और भाजपा के बीच का अंतर जानते हैं। जब वहां बाढ़ आयी थी तब कांग्रेस विधायक बेंगलुरु में आराम फरमा रहे थे जबकि भाजपा नेता लोगों के साथ काम कर रहे थे। पीएम ने कहा, मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान में कहा था- रास्ते से मोदी को हटा दें फिर देखिए भारत-पाक शांति को क्या होता है। रास्ते से मुझे हटाने का क्या मतलब? और इसमें मेरा क्या अपराध? यही कि लोगों का आशीर्वाद मेरे साथ है? बता दें कि गुजरात में नई सरकार चुनने के लिए दो चरणों में 9 व 14 दिसंबर को मतदान संपन्न होंगे। वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।