(Hindustan)
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि लोगों का यही मानना है कि कागजी घोषणाओं के मामले में भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नए साल में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को चेतावनी इसलिए भी देना जरूरी है, क्योंकि अब केवल घोषणाओं से काम चलने वाला नहीं है। अब यह कांग्रेस के ऊपर है कि वह इस धारणा को बदल पाती है या नहीं। मायावती ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बनी कांग्रेस की नई सरकारों को भाजपा की तरह किसानों व बेरोजगारों से वादा खिलाफी कतई नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में बनी कांग्रेस की सरकार को एससी-एसटी कानून 1989 और सरकारी कर्मियों के प्रमोशन में आरक्षण बहाली को लेकर 2 अप्रैल 2018 को हुए भारत बंद के दौरान फंसाए गए निर्दोषों के केस वापस लेने चाहिए। खासकर दलित और आदिवासी समाज के जनहित से जुड़े ऐसे अहम मुद्दे पर कांग्रेस की सरकारों द्वारा उचित कार्रवाई न करने पर मध्य प्रदेश व राजस्थान में समर्थन पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है।