(AU)
केंद्र सरकार विजय माल्या जैसे भगौड़ा घोषित होने के बाद देश से गायब हो जाने वाले अपराधियों पर लगाम लगाने और उनकी संपत्ति को जब्त करने के लिए एक नया कानून संसद में लाने जा रही है। नए प्रस्ताव में देश से फरार होने वाले अपराधियों के लिए कड़े प्रावधान करने की तैयारी कर ली गई है।गुरुवार को सरकार ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि ऐसे लोग जो आर्थिक अपराधी घोषित किए जा चुके हैं और खुद को बचाने के लिए विदेश भाग गए हैं उन पर लगाम लगाने के लिए संसद में नया कानून लाया जाएगा। ‘भगौड़ा आर्थिक अपराधी’ विधेयक 2017 के तहत सरकार उन सभी अपराधियों की संपत्ति जब्त कर सकेगी जो कि आर्थिक अपराध मामलों में दोषी पाए जा चुके हैं, लेकिन गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बाद वो खुद को बचाने के लिए वो विदेश भाग गए हैं।