ब्याज दर में पर्याप्त कटौती पर विचार करेंगे बैंक: निर्मला सीतारमण

0

(Hindustan)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ बैठक की। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, बैठक में बैंकों को रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में कटौती के बराबर लाभ ग्राहकों को देने को कहा गया। बैंक ब्याज दर में इसके मुताबिक कमी पर विचार करने को राजी भी हो गए हैं।

आरबीआई दिसंबर 2018 से ब्याज दर में 0.75 फीसदी की कटौती कर चुका है, लेकिन बैंकों ने महज 0.15 से 0.20 फीसदी की कटौती ही ब्याज दरों में कमी की है। रिजर्व बैंक सोमवार से शुरू मौद्रिक नीति में भी ब्याज दर घटाने का फैसला हो सकता है। वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने कहा कि कर्ज वितरण में वृद्धि, एमएसएमई, ऑटोमोबाइल जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक में डिजिटल भुगतान को और सस्ता बनाने पर भी विचार हुआ। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक(एफपीआई) पर अधिभार और सार्वजनिक शेयरधारिता को 25 से 30% करने के मुद्दे पर सीतारमण ने कहा, मैं उनकी बात सुनने को तैयार हूं। आर्थिक मामलों के सचिव अतनु चक्रवर्ती एफपीआई के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। सेबी शेयरधारिता के मुद्दे पर पक्षों से बात कर रहा है। एफपीआई ने इस महीने की एक और दो तारीख को ऋण और शेयर बाजारों से 2,881.10 करोड़ रुपये की निकासी की है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com