बोले चुनाव आयुक्त, आयोग की साख कायम रखना बड़ी चुनौती

0

(Hindustan)

मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि विश्व में चुनाव आयोग की साख को कायम रखना वर्तमान में सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि टीएन शेषन ने चुनाव आयोग में नई नींव डाली है उसे कायम रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि ईवीएम को लेकर दो दल आए लेकिन आयोग का चैलेंज स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि आयोग 2019 में लोकसभा चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। श्री रावत शनिवार को बिपिन बिहारी महाविद्यालय के 26वें पुरातन छात्र सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने झांसी पहुंचे थे।

सम्मेलन स्थल में माडिया से मुखातिब मुख्य चुनाव आयुक्त ने बड़ी संजीदगी के साथ कहा कि सम्पूर्ण विश्व में भारत के चुनाव आयोग ने अपनी अलग साख कायम की है जिसे बनाये रखना ही चुनाव आयोग के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारों का सही प्रयोग कर तत्कालीन आयुक्त टीएन शेषन ने नई नींव डाली और एन गोपालास्वामी व वाईबीएस कुरैशी ने वह साख कायम रखने में अपनी अहम भूमिका निभाई।
2019 के लोकसभा चुनाव के सवाल पर उन्होंने सीधे कहा कि आयोग पूरी तरह से तैयार है। मतदाता सूची को लेकर उठे सवाल पर उनका कहना है कि इस पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को बेहतर बनाने के साथ और प्रभावी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 8 अगस्त 2017 को हुए राज्यसभा चुनाव में दो पार्टियों सात कैबिनेट मंत्री व आठ पूर्व कैबिनेट मंत्री वैध और अवैध वोटों को लेकर चुनाव आयोग से मिल थे। इसके बाद सभी मान रहे थे कि चुनाव आयोग फैसले पर असमंजस में है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com