बैलेट से चुनाव कराने के लिए अभियान चलाएगी सपा: अखिलेश यादव

0

(AU)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने युवा संगठनों की बैठक में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त है, कार में जलाकर व्यापारी दिनदहाड़े लूटे जा रहे हैं, समाजवादी योजनाओं से छेड़छाड़ की जा रही है।उन्होंने कई घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि ईवीएम पर सवाल उठ रहे हैं। आने वाले चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग को लेकर व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।

अखिलेश यादव बुधवार को पार्टी मुख्यालय में समाजवादी युवजन सभा, छात्र सभा, लोहिया वाहिनी और यूथ ब्रिगेड की सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार तो नहीं बन पाई है लेकिन जनसमर्थन बहुत मिला है.

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com