बैलेट पेपर से मतदान की मांग खारिज, सेल्फी पर भी लगा प्रतिबंध

0

(AU)

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओम प्रकाश रावत ने कहा कि देश में पहली बार अगले विधानसभा चुनावों में वीवीपेट और इवीएम एम थ्री मशीनों से मतदान करवाए जाएंगे। इन मशीनों में किसी भी तरह से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों की बैलेट पेपर के जरिए मतदान करवाने की मांग को भी खारिज किया और कहा कि मतदान के दौरान सेल्फी पर भी प्रतिबंध रहेगा। रावत ने पत्रकारों से कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए अत्याधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिनमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ की शंका नहीं है।

उन्होंने कहा कि सिटीजन विजिलेंस व्यवस्था भी पहली बार लागू की जा रही है, जिसके जरिए कोई व्यक्ति किसी भी तरह की गड़बड़ी का वीडियो डाउनलोड करेगा, तो उस पर 24 घंटे के भीतर सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही, शिकायतकर्ता चाहे तो उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com