बैंकों को अब 2000 रुपए के नोट नहीं भेजेगा RBI, मार्केट में आएंगे केवल ये वाले नोट

0

(AU)

आरबीआई अब बैंकों को 2000 रुपए का नोट नहीं भेजेगा। मार्केट में केवल अब ये वाले नोट ही चलन में होंगे। दरअसल, देशभर में अगले तीन महीने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(आरबीआई) की ओर से केवल 200 और इससे नीचे के छोटे नोट ही उपलब्ध कराए जाएंगे। आरबीआई ने यह फैसला 2000 रुपये के नोट की शॉर्र्टेज और एटीएम में 200 व इससे छोटे नए नोट न चलने की वजह से लिया है। इसके साथ ही सभी बैंकों को निर्देशित किया गया है कि वह छोटे नोटों का प्रचलन में लाएं। उधर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस संबंध में सभी बैंक शाखाओं को निर्देश जारी कर दिए हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com