बैंकों का बकाया तो पीएनबी को ही चुकाना होगा, हम नहीं उठाएंगे घाटा: एसबीआइ

0

(DJ)

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने यह कहते हुए घोटाले की जिम्मेदारी दूसरे बैकों पर भी डालने की कोशिश की है कि विदेश स्थित उनकी शाखाओं ने भी गड़बड़ी की जानकारी नहीं दी। लेकिन एसबीआइ समेत पीएनबी एक एलओयू पर नीरव मोदी की कंपनी को धनराशि उपलब्ध कराने वाले अन्य सभी बैंकों का यही कहना है कि उन्होंने भुगतान पीएनबी की गारंटी पर किया है। इसलिए यह उसी की जिम्मेदारी बनती है। एसबीआइ के चेयरमैन रजनीश कुमार ने यहां बैंक के ग्लोबल एनआरआइ सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि उन्होंने रिजर्व बैंक से भी स्पष्ट कर दिया है कि वे इस घाटे को नहीं उठाएंगे।
कुमार से जब पूछा गया कि क्या नीरव मोदी की कंपनी या उसके सहयोगियों की कंपनियों को एलओयू जारी करने से जो घाटा हुआ है उसका असर उनके बैंक पर कितना पड़ेगा तो उनका जवाब था कि ‘हमने इस प्रक्रिया में किसी कंपनी को फंड उपलब्ध नहीं कराया है बल्कि पीएनबी को कराया है। इसलिए हमारा कोई उत्तरदायित्व नहीं है।’

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com