(AU)
69वें गणतंत्र दिवस का बीटिंग द रिट्रीट समारोह राजपथ पर शुरू हुआ। इस वर्ष इस समारोह में इंडियन म्युजिक पर खास जोर दिया था। देश की तीनों सेनाओं सहित सीआरपीएफ की तरफ से सेरेमोनी में 26 प्रस्तुतियां दी गईं। बता दें कि ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन के साथ इस समारोह का समापन हो गया। बता दें कि यह समारोह वर्ष 1950 के बाद से हर साल 29 जनवरी की शाम को आयोजित किया जाता रहा है।
इसमें तीनों सेना के बैंड अपनी धुनों को की प्रस्तुती देते हैं। हालांकि CRPF, CISF और दिल्ली पुलिस का भी बैंड इसबार समारोह में शिरकत कर रहा है। हो कि इस दिन युद्ध के बाद भारतीय वीर सेना वापस अपने बैरक वापस लौटी थी तभी से देश रिपब्लिक डे के बाद इस समारोह को हर साल मनाता है।