(HT)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों का आह्वान किया कि संकल्प लें कि जबतक बिहार को शीर्ष पर नहीं पहुंचाएंगे, चैन से नहीं बैठेंगे। प्रेम, भाईचारा और सहिष्णुता के साथ मिल कर सभी काम करेंगे। मुख्यमंत्री बुधवार को बिहार दिवस समारोह के उद्घाटन के बाद बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं में प्रतिभा है। यहां के लोग मेहनती हैं। यहां के लोग जहां भी रहते हैं, किसी पर बोझ नहीं बनते। बल्कि दूसरे का बोझ उठाते हैं। अपने दम पर आगे बढ़ते हैं। दिल्ली की हालत यह है कि वहां बिहार के रहनेवाले तय कर लें कि काम नहीं करेंगे तो पूरी दिल्ली ठप हो जाएगी। हर प्रदेश में बिहार के आईएएस-आईपीएस-चिकित्सक समेत सभी क्षेत्रों में लोग दिखते हैं। इस गौरव का प्रकटीकरण करने के लिए ही 2009 ने बिहार दिवस मनाना शुरू किया गया।