(AU)
नोएडा, ग्रेटर नोएडा में सालों से अपने घर की आस में परेशान फ्लैट ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। सीएम योगी के हस्तक्षेप के बाद उन्हें उनके घर तीन माह के अंदर मिल जाएंगे। आज सीएम योगी ने कई प्रोजेक्ट्स में सालों से लोगों का पैसा फसाए रखने वाले बिल्डर्स से लखनऊ में मीटिंग की। मीटिंग में सीएम योगी ने कहा है कि बिल्डर तीन माह में 50 हज़ार फ्लैट पूरे करा कर आवंटियों को दें। यह काम नॉयडा, ग्रेटार नोएडा एक्सप्रेस वे अथॉरिटी के अधिकारियो को बिल्डर से बातचीत करा कर करना है। तीनो प्राधिकरण अपनी अपनी एजेंसी बनाएंगी। एजेंसी अपनी रिपोर्ट 2 माह में देंगी। एजेंसी फ्लैट आवंटन में आने वाली तकनीकी ,कानूनी दिक्कतों को दूर करायेगी।