बिना लाइसेंस लिए शुरू कर सकेंगे व्यापार: राहुल गांधी

0

(AU)

राहुल गांधी ने सोमवार को पहली बार दिल्ली में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी उनसे कितनी भी नफरत करें वे उनसे कभी कोई नफरत नहीं करेंगे। उलटे उनके लिए भी उनके दिल में प्यार है। कारोबारियों की नब्ज टटोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वे कोई बड़ा वायदा नहीं करेंगे, लेकिन इतना अवश्य कहेंगे कि अगर केंद्र में उनकी सरकार आई तो वे व्यापार करना आसान बना देंगे। किसी व्यापार को शुरू करने के लिए जगह-जगह बार-बार लाइसेंस नहीं लेना पड़ेगा और इसके लिए किसी सरकारी अधिकारी को घूस नहीं खिलानी पड़ेगी। दिल्ली के थोक बाजार के रूप में अपनी पहचान रखने वाले सदर बाजार में व्यापारियों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वे लोगों को इतनी छूट दे देंगे कि जब वे अपने व्यापार को एक निश्चित ऊंचाई तक ले जा चूकेंगे तब स्वेच्छा से वे अपने व्यापार के लिए लाइसेंस ले सकेंगे। चांदनी चौक से कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के वर्तमान सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से है। आम आदमी पार्टी की तरफ से पंकज गुप्ता भी यहां से अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com