बालाकोट स्ट्राइक व चौकीदार पर कांग्रेस कर रही राजनीति: राजनाथ

0

(DJ)

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या काफी ज्यादा थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस वायुसेना की इस कार्रवाई का राजनीतीकरण कर रही है। राजनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना भी साधा। उनका इशारा ‘चौकीदार चोर है’ नारे की तरफ था।

ठाणे और पालघर में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि बालाकोट में अगर तीन-चार आतंकी मारे गए होते तो उनकी संख्या बताई जा सकती थी, लेकिन संख्या अगर ज्यादा हो तो उन्हें कैसे बताया जा सकता है। उन्होंने कहा कि क्या जवानों को वहां रुककर शवों की गिनती करनी चाहिए थी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com