बाढ़ के बाद केरल में रैट फीवर का कहर, नौ की मौत, 71 और लोगों में लक्षण

0

(DJ)

भीषण बाढ़ का सामना कर चुके केरल को अब रैट फीवर से जूझना पड़ रहा है। सोमवार को रैट फीवर से दो और लोगों की मौत होने के बाद पिछले तीन दिनों में इससे मरने वालों की संख्या नौ हो गई है।

इसे देखते हुए राज्य में तीन हफ्ते के लिए हाई अलर्ट लागू कर दिया गया है। कोझिकोड और पथनमतिट्टा जिलों में 71 और लोगों में इस बीमारी के लक्षण मिले हैं। यह बीमारी जानवरों से इंसानों में फैलती है और बाढ़ के दौरान इसका खतरा बढ़ जाता है। राज्य भर में 13800 लोगों ने विभिन्न बुखार का इलाज कराया है। 11 रोगियों में डेंगू की पुष्टि हो गई है जबकि 21 का मामला संदिग्ध है।

कासरगोड जिले को छोड़कर बारिश और बाढ़ से राज्य के अन्य सभी 13 जिले प्रभावित हुए हैं। राज्य में लगभग 20 लाख लोग बाढ़ के पानी के संपर्क में आए हैं। सरकार को लोगों से उपचारात्मक कदम उठाने के लिए कहा है

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com