बसपा मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

0

(AU)

बसपा ने मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। माना जा रहा है कि पार्टी बिना गठबंधन अकेले ही सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी राम अचल राजभर तथा बसपा के मध्य प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देशों का हवाला देते हुए 22 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है।

इस सूची में बसपा विधायक दल के नेता सत्य प्रकाश एडवोकेट को मुरैना जिले की अंबाह व विधायक ऊषा चौधरी को सतना जिले के रैगांव तथा शीला त्यागी को रीवा जिले के मनगवां सीट से प्रत्याशी बनाया है।पूर्व विधायक राम गरीब कोल को रीवा के सिरमौर, राम लखन सिंह पटेल को सतना केरामपुर बघेलान का प्रत्याशी घोषित किया गया है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com