(AU)
यूपी के सातवें और आखिरी चरण में पूर्वांचल की 40 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वहीं मणिपुर की 22 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग सुबह से ही जारी है। वाराणसी की आठ विधानसभा सीटों पर 127 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसी तरह जौनपुर में नौ सीटों के लिए 121 उम्मीदवार, गाजीपुर में सात सीटों पर 71, मिर्जापुर में पांच सीटों पर 72, सोनभद्र में चार सीटों पर 51, चंदौली में चार सीटों पर 44 और भदोही में तीन विधानसभा सीटों के लिए 49 प्रत्याशी जोर आजमाइश कर रहे हैं।