बजट सेशन में ट्रिपल तलाक बिल पास कराने की हर संभव कोशिश, विपक्ष से भी बात करेंगे: सरकार

0

(DB)

बजट सेशन से पहले मोदी सरकार ने रविवार को संसद में ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई। कांग्रेस समेत करीब सभी अपोजिशन पार्टियां इसमें शामिल हुईं। मीटिंग के बाद पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर अनंत कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार इस सेशन में ट्रिपल तलाक बिल पास कराने की हर संभव कोशिश करेगी। आम राय बनाने के लिए सभी पार्टी के नेताओं से बात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी नेताओं से बजट सेशन को सफल बनाने की अपील की है। इसके बाद लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी सभी पार्टी नेताओं की मीटिंग बुलाई। बता दें कि संसद का सत्र सोमवार से शुरू होगा। इसमें 1 फरवरी को सरकार आम बजट पेश करेगी।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अनंत कुमार ने कहा, ”हमें उम्मीद है कि राज्यसभा में भी ट्रिपल तलाक बिल पास होगा। मैं और हमारे साथी मंत्री सभी पार्टियों के बीच आम राय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। जिस तरह से उन्होंने (विपक्ष) जीएसटी पास कराया, हम गुजारिश करते हैं कि इसे भी वैसे ही बिना विरोध के पास कराएंगे।”
– ”पीएम मोदी ने कहा कि बजट सेशन काफी अहम है। ऑल पार्टी मीटिंग में विपक्ष की ओर से मिले सुझावों को सरकार बहुत संजीदगी से ले रही है।”

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com