(Hindustan)
विपक्षी दलों ने सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर सोमवार को संसद के बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दलों, राष्ट्रीय जनता दल और कुछ अन्य दल पहले ही संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) पर तत्काल चर्चा की मांग लेकर राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दे चुके हैं। कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल लोकसभा में भी स्थगन प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल दोनों सदनों में सीएए, एनपीआर और एनआरसी पर चर्चा की मांग कर रहे हैं।
सीएपीएम और सीपीआई ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत बिजनेस नोटिस को निलंबित कर देश की मौजूदा स्थिति, नागरिक राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर और नागरिकता संशोधन अधिनियम पर चर्चा की मांग की है। बहुजन समाजवादी पार्टी के सांसद सतीश चंद मिश्रा ने भी नोटिस जारी कर सीएए कानून को जल्द निरस्त करने की मांग की है।
-कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, कोडिकुन्नील सुरेश और गौरव गोगोई ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव में सांसदों ने देश में अशांति के चलते नागरिक संशोधन अधिनियम पर पुनर्विचार, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर की प्रक्रिया को रोकने की मांग की है।