(DJ)
भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी है। करीब 10.15 बजे सेंसेक्स 200 अंक की तेजी के साथ 36155 के स्तर पर और निफ्टी 47 अंक की बढ़त के साथ 11075 केस्तर पर कारोबार कर रहा है। इस समय सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, एलटी, टीसीएस, एमएंडएम, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयर्स में देखने को मिल रही है। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। शुरुआती मिनटों में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 160 अंकों की बढ़त के साथ 36125 के स्तर पर और निफ्टी 46 अंक चढ़कर 11075 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज का सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद अहम रहने वाला है। वित्त मंत्री अरुण जेटली आज आम बजट 2018 पेश करेंगे। बजट की घोषणाएं निश्चित तौर पर बाजार में उठा पटक का कारण बनेगी।