बंगाल में भाजपा के दिग्गजों की 17 रैलियां व रोड शो कल

0

(DJ)

विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान को लेकर बंगाल में चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच चुका है। गुरुवार को प्रथम चरण के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। इसीलिए गुरुवार को भाजपा ने अपने पांच दिग्गज स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने जा रहा है। मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‍डा ने प्रचार किया तो बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी पहुंच गए और अब एक ही दिन अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दस चुनावी रैलियों का संबोधित करेंगे। वहीं पहली बार बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए भाजपा में शामिल हुए बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती भी सड़क पर उतरने जा रहे हैं। वहीं पूर्व क्रिकेटर व भाजपा सांसद गौतम गंभीर भी चुनावी बैटिंग के लिए उतर रहे हैं।

अमित शाह जहां गुरुवार को जंगलहल चार रैलियां करेंगे और एक सांगठनिक बैठक करेंगे। शाह का सुबह 11.30 बजे पुरुलिया के बाघमुंडी, 1.10 बजे झाड़ग्राम, 2.45 बजे तमलुक विधानसभा क्षेत्र के शांतिपुर, शाम 4.45 बजे बिष्णुपुर में चुनावी सभा करेंगे। इसके बाद शाम 6.30 बजे बिष्णुपुर के एक निजी होटल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सांगठनिक बैठक करेंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com