(AU)
बंगलूरू की सिटी मार्केट के बार में आग लगने की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसा कैलाश बार में हुआ है जो कुंबारा संघा बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है। मरने वालों में पांचों लोग रेस्टोरेंट-बार के कर्मी थे।
पुलिस कमिश्रर एम एन अनुच्छे का कहना है कि रात करीब 2.30 बजे जलने की बदबू से आग लग जाने की जानकारी मिल पाई थी। उन्होंने की बार के अंदर मरने वाले लोग उसमे सो रहे थे, हालांकि, आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। बार और रेस्टोरेंट आग हादसों का शिकार लगातार हो रहे हैं। हाल ही में मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड में एक बार में भीषण आग हादसे के चलते 14 लोगों की मौत हो गई थी। यहां एक बर्थडे पार्टी के जश्न के लिए लोग जमा हुए थे, लेकिन वो रात उनकी जिंदगी की आखिरी रात बन गई थी।