प्रस्तावित नई पर्यटन नीति को जल्द मिल सकती है मंजूरी

0

(D.J)

कोरोना संकट के बाद पर्यटन गतिविधियों को रफ्तार देने में जुटी केंद्र सरकार अब जल्द ही प्रस्तावित नई पर्यटन नीति को भी मंजूरी दे सकती है। फिलहाल इससे जुड़ी तैयारी पूरी कर ली गई है। साथ सभी पक्षों से सुझाव भी ले लिए गए है। इस नीति के तहत देश में 20 अतिविशिष्ट पर्यटक स्थलों का विकास होगा। जहां देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए सभी विश्वस्तरीय सुविधाएं जुटाई जाएगी। इसके साथ ही पहले चरण में देश भर में करीब सौ स्मार्ट पर्यटक स्थलों को भी विकसित किया जाएगा। पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाई देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से यह नीति करीब 20 सालों के बाद लायी जा रही है। इससे पहले वर्ष 2002 में पर्यटन नीति लायी गई थी।

मंत्रालय से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक नीति को अंतिम रूप देने का काम लगभग पूरा हो गया है। जल्द ही इसे कैबिनेट के सामने पेश किया जाएगा। खास बात यह नीति पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिहाज से तैयार की गई है। इससे तहत इस नीति में कई ऐसे पहलुओं को शामिल करने का प्रस्ताव है, जो अभी पर्यटन के लिहाज से अग्रणी दुनिया के कुछ चुनिंदा देशों में ही लागू है। इसमें बेहतर सुविधाओं को मुहैया कराने वालों कैटेगराइजेशन, रिटायरमेंट वीजा को मुहैया कराना आदि शामिल है।

 

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com