प्रधानमंत्री मोदी आज ओडिशा में, देंगे IIT सहित अन्‍य कई सौगातें

0

(DJ)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ओडिशा दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वह ओडिशावासियों को कई सौगात देंगे। पहले भुवनेश्वर स्थित आइआइटी कैंपस का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बरहमपुर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना के तहत पारादीप-हैदराबाद पाइप लाइन कार्य का भी शुभारंभ करेंगे।

वहीं, 75.3 करोड़ रुपये की लागत से भुवनेश्वर में बने ईएसआइ अस्पताल को 100 बेड प्रदान करने का कार्यक्रम है। उक्त सभी योजनाओं का लोकार्पण भुवनेश्वर स्थित आइआइटी कैंपस से होगा। ओडिशा के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक है। पाइक विद्रोह के 200 साल पूरा होने के अवसर प्रधानमंत्री सिक्का, डाक टिकट एवं उत्कल विश्वविद्यालय में पाइक विद्रोह अनुसंधान केंद्र का शुभारंभ करेंगे। इसी क्रम में प्रधानमंत्री खुर्दा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com