प्रधानमंत्री बनने की महा-दौड़ और मोदी से नफरत पर टिका गठबंधन: पीएम

0

(AU)

नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए भरोसा जताया कि लोकसभा चुनाव, 2019 में लोग भाजपा को ही जिताएंगे। कांग्रेस अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। विपक्ष का महागठबंधन प्रधानमंत्री बनने की महा-दौड़ है। उनके एजेंडा में मोदी से नफरत के अलावा कुछ नहीं है। यह गठबंधन सत्ता के लालच में बना है।

कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टी बनकर रह गई है। कांग्रेस किसी गठबंधन को ज्यादा समय तक बनाए नहीं रख पाएगी। अगले लोकसभा चुनाव में लोगों को सुशासन व विकास और अराजकता में किसी एक को चुनना है। पीएम ने स्वराज्य पत्रिका को दिए साक्षात्कार में कर्नाटक का जिक्र करते हुए कहा कि सूबे में कांग्रेस-जदएस गठबंधन ने जनादेश को किनारे कर सरकार बनाई और विकास को दरकिनार कर दिया।
किसी भी चुनाव में बिना विचारधारा वाला मौकापरस्त गठबंधन अराजकता ही पैदा करता है। कर्नाटक इसका उदाहरण है। आप उम्मीद करेंगे कि मंत्री विकास के मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक करें, लेकिन कर्नाटक में आपसी लड़ाई को सुलझाने के लिए बातचीत हो रही है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com