प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रखेंगे आर्ट इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला

0

(AU)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री यहां उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। बता दें कि नई दिल्ली के द्वारिका सेक्टर-25 में बनने वाला यह सेंटर विश्व स्तरीय एक्जीबिशन सह कन्वेंशन सेंटर होगा जिसमें वित्तीय, अतिथ्य तथा खुदरा सेवाओं जैसी सुविधाएं होंगी।

बताया जा रहा है कि इस परियोजना की अनुमानित लागत 25,700 करोड़ रुपये होगी। यह परियोजना औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) द्वारा स्थापित शत प्रतिशत सरकारी कंपनी इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर एंड एक्जीबिशन सेंटर  लिमिटेड (आईआईसीसी लिमिटेड) द्वारा लागू की जा रही है। इस कार्यक्रम में कई मंत्री और दिग्गज नेता भी शामिल हो सकते हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com