प्रधानमंत्री कर सकते हैं 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन

0

(AU)

राजधानी में 12 से 16 जनवरी तक होने वाले 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के आने की संभावना के  मद्देनजर महोत्सव की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महोत्सव में युवकों को आंमत्रित करने के लिए सभी राज्यों को पत्र शीघ्र भेज दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश सोमवार को महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा के दौरान दिए हैं। उन्होंने एनसीसी, एनएसएस, युवक मंगल दल के अलावा अन्य क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वाले युवाओं को अलग से आमंत्रित करने के निर्देश दिए हैं। मेरिट के आधार पर प्रतिभागियों की सूची डीएम के निर्देशन में तैयार कराने के साथ ही उनके ठहरने, खाने व आयोजन स्थल तक परिवहन की उत्तम व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री कहा है कि महोत्सव में भाग लेने वाले युवकों को स्वामी विवेकानन्द की जीवनी पर आधारित पुस्तकें वितरित करने और प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप ओडीओपी के उत्पाद दिए जाएं। गौरतलब है कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के मौके पर 12 जनवरी को किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री के आने की प्रबल संभावना है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com