(AU)
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें 71 डॉलर प्रति बैरल के पार जाने के बीच केंद्र सरकार ने तेल मार्केटिंग कंपनियों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर खुद वहन करने के लिए कहा है। पेट्रोल, डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कटौती को लेकर सरकार ने कुछ नहीं कहा है।
मिलेगी थोड़ी सी राहत
सरकार के इस कदम से आम आदमी को थोड़ी सी राहत मिलने के आसार हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पेट्रोल-डीजल की कीमतें इस वक्त पिछले 4.5 साल के सबसे उच्चतम स्तर पर हैं। इसमें अभी राहत मिलने की संभावना भी कम है, क्योंकि कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
सीरिया और ट्रेड वॉर से पड़ा असर
ब्रेंट क्रूड करीब 4 परसेंट चढ़कर 71 डॉलर के पार निकलने में कामयाब रहा। दरअसल अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर घटने से क्रूड के भाव चढ़े हैं। साथ ही अमेरिका के सीरिया पर बड़ी सैन्य कार्रवाई की अटकलों ने भी क्रूड में आग लगाई है। वहीं सऊदी अरब क्रूड के दाम 80 डॉलर तक चाहता है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 0.25 फीसदी गिरकर 70.9 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।