(DJ)
सरकार पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने पर विचार नहीं कर रही है, फिर भी दरों ने उस स्तर को नहीं छुआ है जिससे की इस तरह की कार्यवाही की जरूरत आन पड़े। यह बात आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कही है। गौरतलब है कि बीते सात दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं, हालांकि अप्रैल महीने के दौरान इसकी कीमतों में काफी इजाफा हो चुका है।
अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो 24 अप्रैल से ही पेट्रोल के दाम 74.63 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर हैं और मुंबई में भी पेट्रोल के दाम बीते 7 दिनों से 82.48 रुपए प्रति लीटर पर बने हुए हैं। वहीं डीजल का भी कुछ ऐसा ही हाल है। 24 अप्रैल को दिल्ली में प्रति लीटर डीजल की कीमत 65.93 रुपए थी, तो 30 अप्रैल 2018 को भी डीजल के दाम 65.93 रुपए प्रति लीटर पर बने हुए हैं। वहीं मुंबई का भी कुछ ऐसा ही हाल है वहां पर बीते सात दिनों से डीजल के दाम 70.20 रुपए प्रति लीटर पर बरकरार हैं।