(DJ)
पेट्रोल डीजल की तरह देश में जल्द ही सीएनजी (कंप्रैस्ड नैचुरल गैस) की कामतें भी रोजाना तय की जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सरकार सीएनजी के लिए भी डायनैमिक फ्यूल प्राइजिंग फॉर्मूला लाने की तैयारी कर रही है।
मौजूदा समय में देश के कई हिस्सों में सीएनजी पेट्रोल का विकल्प बन गया है। अधिकांश ऑटो रिक्शा, टैक्सी और सार्वजनिक क्षेत्र की बसों ने पैसों की बचत करने के लिए अपने वाहन सीएनजी कंपैटिबल करवा लिए हैं। साथ ही इसके सीएनजी एक क्लीन फ्यूल है जो प्रदूषण स्तर को बढ़ाता नहीं है।
जानकारी के लिए बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 37.65 रुपए प्रति किलोग्राम और अन्य स्थानों पर 43.15 रुपए प्रति किलोग्राम है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां इसकी कीमतें हर 15 दिनों में तय करती हैं। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के सीएमडी संजय सिंह का कहना है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां सीएनजी की कीमतें रोजाना तय करने की प्रक्रिया में है।