पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी

0

(Hindustan)

राहतभरा गुरुवार: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, देश में सबसे महंगा पेट्रोल 112.11 तो सबसे सस्ता 82.96 रुपये लीटर

आज यानी गुरुवार सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हुए।  लगातार 63वें दिन भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ। वहीं, आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्टब्लेयर में तो सबसे महंगा राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। इंडियन ऑयल द्वारा जारी नए रेट के मुताबिक महानगरों में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 109.98 रुपये लीटर और दिल्ली में सबसे सस्ता 95.41 रुपये है। वहीं पटना में पेट्रोल कोलकाता (104.67), चेन्नई  (101.40 ) और बेंगलुरु (100.58)  से भी महंगा है।

ओपेक और संबद्ध तेल उत्पादक देश बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस महामारी के चलते बीते दिनों उत्पादन में की गई कटौती को बहाल करने पर फैसला करेंगे। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने के बाजवूद आवाजाही और ईंधन की मांग बनी रहेगी, जिसके चलते तेल उत्पादक में की गई कटौती को वापस लेने का फैसला किया जा सकता है।

विश्लेषकों का कहना है कि तेल उत्पादक समूह फरवरी में प्रतिदिन चार लाख बैरल तेल उत्पादन बढ़ा सकता है। इस समूह में सऊदी अरब की अगुवाई वाले ओपेक देशों के अलावा रूस के नेतृत्व में स्वतंत्र देश शामिल हैं। इस तरह ओपेक और संबंद्ध देशों की कुल संख्या 23 है, जो आने वाले महीने के लिए उत्पादन स्तर तय करने के लिए हर महीने ऑनलाइन मिलते हैं।

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

 

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com