(DJ)
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी दी है कि सरकार पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का “दीर्घकालिक समाधान” खोजने के लिए “समग्र रणनीति” की योजना बना रही है। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय दरों में बढ़ोतरी से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी आई है। हालांकि उन्होंने इस रणनीति का कोई भी विवरण नहीं दिया।
धर्मेंद्र प्रधान ने बताया, “मैने इस मुद्दे पर कई बार स्पष्ट रुप से बात रखी है। तेल की कीमतों में मौजूदा तेजी तीन कारणों से है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड की कीमतों का बढ़ा हुआ होना, डॉलर और रुपये की कीमतों में दिख रहा उतार चढ़ाव और कुछ कर संबंधी समस्याएं। लंबी अवधि के समाधना के लिए सरकार समग्र रणनीति पर काम कर रही है। पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाया जाना उनमें से एक है।”