(Hindustan)
यूपी के पेट्रोल पम्प पर रिमोट कन्ट्रोल युक्त चिप से हो रही घटतौली के खुलासे ने शासन की भी नींद उड़ा दी है। तेल चोरी की चिप लगाने के आरोप में पकड़े गये बिजली मिस्त्री बाराबंकी निवासी राजेन्द्र कुमार ने रिमांड अवधि पर खुलासा किया कि वह अब तक यूपी में एक हजार से ज्यादा तेल चोरी करने वाली चिप लगा चुका है। सबसे ज्यादा चिप उसने लखनऊ में लगाने की बात कही। रिमांड पर मिली जानकारी के आधार पर एसटीएफ ने अब 21 पम्पों पर छापे मारे। पांच पम्प मालिकों समेत 23 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
हर महीने 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई
एसटीएफ ने दावा किया है कि ‘चिप’ से घटतौली करने वाले पेट्रोल पम्प मालिक हर महीने 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई अवैध तरीके से कर रहे थे। यह आंकड़ा इससे चार गुना अधिक भी हो सकता है। एसटीएफ के अफसरों ने आंकलन किया है कि प्रत्येक जिले में हर तीसरा व्यक्ति इस घटतौली का शिकार हुआ। एसटीएफ के हत्थे चढ़े राजेन्द्र ने कबूला कि इस चिप की कई खासियतों ने ही उसे इन पम्प मालिकों का चहेता बना दिया था। यह अलग बात है कि पेट्रोल पम्प पर अमूमन घटतौली की शिकायतें आम रही है लेकिन वह कई बार निगाह में आ जाती थी। पर, इस चिप ने इन पम्प मालिकों के घोटाले की राह काफी आसान कर दी थी।
लखनऊ में 182 पेट्रोल पम्प
एसटीएफ के मुताबिक लखनऊ के आधे से ज्यादा पेट्रोल पम्प घटतौली कर रहे हैं। पर, जैसे ही छापेमारी शुरू हुई, भनक लगते ही अधिकतर पेट्रोल पम्प मालिकों ने अपने यहां से ये चिप हटा दी। एसटीएफ के एसएसपी अमित पाठक के मु़ताबिक तीन तरीके की डिवाइस लगाकर पम्प पर घटतौली की जा रही थी। लखनऊ में 182 पेट्रोल पम्प है। अब तक की पड़ताल में यह बात साफ हो चुकी है कि अधिकतर पम्पों पर किसी न किसी तरीके से कम पेट्रोल-डीजल दिया जा रहा था।