पेट्रोल की कीमत में फिर हुई कटौती

0

(AT)

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. शुक्रवार को भी पेट्रोल की कीमत में जहां कटौती हुई है. वहीं, डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंडियन ऑयल कंपनी के मुताबिक शुक्रवार को पेट्रोल 18 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हो गया है. इस कटौती के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 76.02  रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई की बात करें तो यहां 83.74  रुपये प्रति लीटर पर यहा पहुंच चुका है. कोलकाता में 78.70  और चेन्नई में 78.89 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.पिछले 24 दिनों के भीतर मेट्रो शहरो में पेट्रोल 2.43 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो चुका है. डीजल की बात करें तो यह 1.67 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है. बता दें क‍ि मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आ रही है. इसका फायदा घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के तौर पर मिल रही है.

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com