पेट्रोलियम मंत्रालय ने उज्ज्वला योजना से हटाई रोक

0

(DJ)

पेट्रोलियम मंत्रालय ने उज्ज्वला योजना के कनेक्शन वितरण पर लगाई रोक हटा दी है और तेल कंपनियों को पूर्व की भांति आवेदनों पर कनेक्शन जारी करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही उज्ज्वला योजना बंद होने व योजना में बड़े फेरबदल की अटकलों पर विराम भी लग गया है। वहीं, तेल कंपनियों के निर्देश के बाद एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स ने भी पात्रों से केवाइसी लेनी शुरू कर दी है और पुराने आवेदनों पर कनेक्शन जारी होने भी शुरू हो गए हैं।

दरअसल, मार्च माह में आचार संहिता लगने पर उज्ज्वला योजना के कनेक्शन वितरण पर रोक लगाई गई थी। इसके बाद एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स  योजना के दोबारा शुरू होने को लेकर असमंजस में नजर आ रहे थे। उज्ज्वला कनेक्शनों की रीफिलिंग पर सकारात्मक परिणाम न मिलने को इसका कारण बताया जा रहा था। मई माह के अंत में आचार संहिता समाप्त होने के बाद भी योजना से रोक नहीं हटी तो अटकलें जोर पकड़ने लगी थी, लेकिन अब मंत्रालय द्वारा योजना को शुरू करने से अटकलें खारिज हो गई। आइओसी के एरिया चीफ मैनेजर प्रभात कुमार वर्मा ने कहा कि गैस एजेंसी में पात्र केवाइसी भरने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं। नये कनेक्शन जारी भी किए जा रहे हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com