पूर्व RBI गवर्नर ने जताई अर्थव्यवस्था में मजबूती की उम्मीद, कहा- सरकार उठाए जरूरी कदम

0

(AU)

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर सी रंगराजन ने आने वाले महीनों में अर्थव्यवस्था में मजबूती की उम्मीद जताते हुए कहा कि बेहतर वार्षिक वृद्धि बनाए रखने के लिए अर्थव्यवस्था को तेजी से पटरी पर लाने की जरूरत है। इसके लिए सरकार को त्वरित उपाय करने पर उन्होंने जोर दिया है।
एक कार्यक्रम के दौरान रंगराजन ने कहा कि, कुछ मायनों में यह कहा जा सकता है कि अर्थव्यवस्था अब गिरावट से उबर रही है, क्योंकि दो तिमाही के लिए वृद्धि दर 5.7 फीसदी पर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जीएसटी को लेकर समस्याएं खत्म हो सकती है। साथ ही नई मुद्रा आने से नोटबंदी का कुछ प्रभाव भी बेअसर हुआ है। इसलिए अर्थव्यवस्था ऊपर आ सकती है। लेकिन इसे बहुत तेजी से ऊपर लाने की जरूरत है।
रंगराजन ने कहा कि सालाना 6.5 फीसदी दर हासिल करने के लिए बाकी बची तीनों तिमाहियों में अर्थव्यवस्था का 7 फीसदी की दर से बढ़ना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की वास्तविक तेजी के लिए सरकार को त्वरित कदम उठाने की जरूरत है।  उन्होंने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सभी व्यावहारिक परियोजनाओं के पुनरुद्धार, बैंकों के पुनर्पूंजीकरण और उच्च कॉर्पोरेट निवेश के रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करने का सुझाव दिया।
Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com