(AU)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सरकारी आवास में रहेंगे। केंद्रीय आवास व शहरी कार्य मंत्रालय ने कृष्णा मेनन मार्ग स्थित वाजपेयी के आवास को गृह मंत्री के नाम से आवंटित किया है। मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, अगले दो महीनों में शाम इस बंगले में शिफ्ट हो सकते हैं। इससे पहले मंत्रालय ने 2004 में केएम मार्ग स्थित सरकारी बंगले को अटल बिहारी वाजपेयी के नाम आवंटित किया था। वह यहां करीब 14 साल रहे। गत वर्ष अगस्त में उनके निधन के बाद से उनके परिजनों ने इस आवास को खाली कर दिया था।
सरकारी सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों इस बंगले का मुआयना कर कुछ बदलावों के साथ नवीकरण करने का कहा गया है। दो महीने के भीतर सारे काम पूरे हो जाएंगे। उसके बाद शाह यहां शिफ्ट हो सकते हैं। फिलहाल वह 11 अकबर रोड स्थित आवास पर रहते हैं।
गौरतलब है कि 2014 में सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने फैसला किया था कि आगे से किसी भी नेता के सरकारी आवास को उसकी मौत के बाद मेमोरियल में नहीं बदला जाएगा। इसी कड़ी में पूर्व प्रधानमंत्री के आवास को आवंटित किया जा रहा है। लेकिन हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में जीतने और मोदी सरकार में गृह मंत्री बनाये गये शाह को नया बंगला आवंटित किया गया है।