(AU)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर कोई पुलिस पर गोली चलाएगा तो आत्मरक्षा में पुलिस भी उस पर गोली चलाएगी। हमारे रहते न अभी तक कोई फर्जी एनकाउंटर हुआ है और न ही भविष्य में होगा, लेकिन हर व्यक्ति को सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है। राजधानी में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में योगी ने कहा, मैं प्रदेश की जनता को गारंटी देता हूं कि राह चलते किसी व्यक्ति को पुलिस गोली नहीं मार सकती। किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा, लेकिन आतंकियों को त्योहारों के मौके पर उत्पात मचाने के लिए खुला नहीं छोड़ सकते।
कानपुर में गुरुवार को ही हमने हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा एक आतंकी पकड़ा। मुख्यमंत्री ने बलात्कार की घटनाओं को रोकने के लिए परिवार, विद्यालय और समाज के स्तर पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि अन्याय से पीड़ित महिलाएं हेल्पलाइन 181 या 1090 पर मदद ले सकती हैं।