(DJ)
पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले के मास्टरमाइंड को सुरक्षाबलों ने रविवार को त्राल में हुई मुठभेड़ में मार गिराया। पुलवामा हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मुदस्सर अहमद खान उर्फ मोहम्मद भाई का दिमाग था। 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से अब तक सुरक्षाबलों ने जैश के 18 आतंकियों को मार गिराया है।
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि त्राल के पिंगलिश इलाके में रविवार शाम से शुरू हुई मुठभेड़ सोमवार सुबह तक चली। इसमें जैश का आतंकी मुदस्सर अहमद खान के साथ एक अन्य आतंकी मारा गया। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पहले उसे सज्जाद बट बताया गया था, जिसकी कार का इस्तेमाल पुलवामा हमले में किया गया था। बट के शव को अधिक जल जाने की वजह से उसके परिजन नहीं पहचान पाए और उसे लेने से इनकार कर दिया। मुदस्सर के शव को उसके परिवार वालों ने ले लिया और बाद में उसे दफना दिया गया।