पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मार गिराए हिजबुल के तीन आतंकी

0

(AU)

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के कांडी अगलर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों के पुलवामा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट मिले जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर आतंकियों की तलाश शुरू की।
बताया जा रहा है कि खुद को घिरता हुआ देख कर आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसका सुरक्षा बलों ने भी मुहंतोड़ जवाब दिया है। खबर है कि ये आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के है। जिनमें दो का नाम समीर टाइगर और वसीम इलयास बाबर बताया जा रहा है। हालांकि, अभीतक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

वहीं मुठभेड़ शुरू होते ही इलाके में इंटरनेट सेवा तत्काल प्रभाव से स्थागित कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ में  सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है हालांकि इस दौरान एक जवान भी शहीद हो गया है। इस गोलाबारी में पुलवामा का एक स्थानीय नागरिक भी घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास से पुलिस को दो ऐके-47 राइफल और एक पिस्टल बरामद हुई है।पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकियों ने ही रविवार को पुलवामा के राजापोरा में हुए आतंकी हमले को अंजाम दिया था जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान अब्दुल सलाम शहीद हो गए थे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com