पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों संग देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’

0

विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का प्रदर्शन हाल ही में संसद सभागार में किया गया। इस विशेष स्क्रीनिंग में पीएम नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और तमाम एनडीए सांसद सहित दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं।

विक्रांत मैसी अभिनीत ‘द साबरमती रिपोर्ट’ हाल ही में संसद सभागार में प्रदर्शित की गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों सहित दिग्गज हस्तियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में अभिनेता विक्रांत मैसी भी मौजूद थे। फिल्म की स्क्रीनिंग शाम 4 बजे संसद परिसर की लाइब्रेरी में हुई। पीएम मोदी के अलावा, अभिनेत्री रिद्धि डोगरा, निर्माता एकता कपूर, निर्देशक धीरज सरना और फिल्म की टीम के अन्य सदस्य भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए।

फिल्म की टीम के साथ मौजूद रहे पीएम मोदी
इस स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट से विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी मौजूद रहे। प्रोड्यूसर एकता कपूर भी नजर आईं। यह फिल्म 2002 में गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के कोच में आग लगने की घटना पर आधारित है। प्रधानमंत्री मोदी ने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म की प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा था कि फर्जी कहानी केवल सीमित समय तक ही चल सकती है। वहीं, फिल्म देखने के बाद पीएम मोदी ने कहानी और इसके कलाकारों के साथ टीम की भी तारीफ की।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com