(AU)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से यानि सोमवार के गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरे को इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों से जोड़ा जा रहा है। चुनाव की तैयारी में पीएम मोदी का लग जाना इस बात से साफ है कि वे इस साल में तीसरी बार गुजरात दौरा कर रहे हैं।इससे पहले वे हाल ही में गुजरात के सूरत पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी कच्छ जिले में जनता को संबोधित करेंगे। वे इस दौरान कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी यहा अफ्रीकन डेवल्पमेंट बैंक के वार्षिक बैठक, जोकि गांधीनगर में होनी है, उसमें भी शामिल होंगे।