(AU)
मतगणना से पूर्व हुए चुनाव सर्वेक्षों ने गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत दिला दिया है। सोमवार को सुबह मतगणना शुरू हो जाएगी। दोपहर के भोजन के साथ तस्वीर करीब-करीब साफ हो जाएगी कि दोनों राज्यों में किसकी सरकार बनेगी। दोनों चुनाव में कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ नहीं है। वहीं, चुनाव के नतीजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के लिए अग्निपरीक्षा साबित होंगे।
हिमाचल विधानसभा चुनाव का नतीजा उतनी अहमियत नहीं रखता, जितना कि गुजरात का। यह स्थिति भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों पर लागू हो रही है। इसलिए कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में हिमाचल को लेकर जहां उदासीनता दिखाई पड़ रही है, वहीं भाजपा सरकार बनाने के लिए पहले से अश्वस्त है। कदाचित नतीजे उलट आये तो दोनों ही दलों की प्रतिक्रिया देखने के लायक होगी।