(AU)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को धर्मनगरी से स्वच्छता का संदेश देंगे। इस दौरान वह स्वच्छता अभियान से जुड़ी 20 हजार महिला स्वच्छता गृहियों को सम्मानित करेंगे। इसी मंच से पीएम करीब छह परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास भी करेंगे। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे।
यहां पर राज्यपाल सत्यनारायण आर्य और मुख्यमंत्री मनोहर लाल पीएम का स्वागत करेंगे। इसके बाद पीएम का काफिला सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगा। ब्रह्म सरोवर के करीब बनाए गए स्वच्छता शक्ति सम्मेलन के पंडाल में पीएम देश भर की करीब 20 हजार महिला स्वच्छता गृहियों को सम्मानित करेंगे।
इसके अलावा देश के 27 राज्यों से आए नगर आयुक्तों और प्रतिनिधियों को स्वच्छता की शपथ दिलाएंगे। प्रधानमंत्री सम्मान और संबोधन के बाद प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान पीएम कुरुक्षेत्र में देश के पहले आयुष विश्वविद्यालय समेत करीब छह योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे।