पीएम के 18 को जम्मू दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

0

(DJ)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 मई के जम्मू दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हैं। एजेंसियों ने मिलकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के आयोजन स्थल शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी चट्ठा तथा जम्मू विश्वविद्यालय के जोरावर सभागार को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। जल्द दिल्ली से प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात होने वाले एनएसजी कमांडो जम्मू पहुंच जाएंगे।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा का पहला घेरा एनएसजी कमांडो संभालते है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के आयोजन स्थलों पर पुलिसकर्मियों ने मेटल डिटेक्टर लगाकर सील कर दिया है। केवल उन्हीं लोगों को इन इमारतों के भीतर जाने की इजाजत दी जा रही है जो वहां ड्यूटी पर तैनात हैं। सभी कर्मचारियों को पुलिस से विशेष पहचान पत्र जारी किए है। ताकि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो। कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com